Chhattisgarh | सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा और मारपीट मामला, सुहेला पहुंचेगी कांग्रेस की जांच समिति, ग्रामीणों से लेगी बयान

Chhattisgarh | Illegal occupation of government land and assault case, Congress’s investigation committee will reach Suhela, will take statements from Villageras
रायपुर, 7 अप्रैल। बलौदा बाजार जिले के सुहेला गांव में सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा और एक ग्रामीण के साथ राइस मिल संचालक द्वारा की गई मारपीट के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है।
इस जांच समिति के संयोजक पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी बनाए गए हैं। उनके साथ पूर्व विधायक जनकलाल वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विद्याभूषण शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे सहित अन्य सदस्यों को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
ग्रामीणों से होगी बातचीत, रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
कांग्रेस की यह जांच समिति सुहेला गांव पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करेगी और घटना की वस्तुस्थिति का पता लगाएगी। समिति अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि एक राइस मिल संचालक ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिसका विरोध करने पर एक ग्रामीण के साथ मारपीट की गई। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया जा रहा है।