Chhattisgarh | 31 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग की बड़ी कारवाई

जगदलपुर । बस्तर में आबकारी विभाग ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह गिरोह महाराष्ट्र से अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्य तक शराब अवैध तौर पर सप्लाई किया करता था। ये गिरोह फर्जी परमिट के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य शराब ले जाया करते थे। इसी सिलसिले में इन्होंने मुख्य मार्ग से हटकर जंगल में अलग-अलग जगह शराब की पेटियां रखकर उसकी डिलीवरी जंगल से ही दूसरी पार्टी को कर देते थे। बस्तर के जंगलों का इस्तेमाल भी यह तस्कर इसी के लिए कर रहे थे। आसना के नजदीक जंगल में इन्होंने शराब के ट्रक को खाली किया और यहां से दूसरी पार्टी को डिलीवरी देने की तैयारी चल रही थी।
लेकिन इस हैंडोवर से पहले पुलिस को पता लग गया आबकारी विभाग की टीम के साथ मौके पर ही यह जब्ती की गई और गिरोह के तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया साथ ही शराब जप्त की गई, जिसकी कीमत करीब 31 लाख बताई जा रही है। इससे पहले भी सीमित मात्रा में शराब इन्हीं तस्करों की आबकारी विभाग ने जप्त की थी।