February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | मतदान के दौरान IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

Spread the love

Chhattisgarh | IED blast during voting, CRPF jawan injured

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ 231 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। एएसपी आर.के. बर्मन ने घटना की पुष्टि की है।

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कमलपोस्ट के पास हुई, जब सुरक्षा बलों के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है। दंतेवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *