April 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | IAS रजत कुमार को GAD विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी, मुकेश बंसल को किया गया मुक्त

Spread the love

Chhattisgarh | IAS Rajat Kumar given additional responsibility of GAD department, Mukesh Bansal relieved

रायपुर, 15 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए IAS रजत कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। यह आदेश मंगलवार को राज्य शासन द्वारा जारी किया गया।

वहीं इस फैसले के तहत IAS मुकेश कुमार बंसल को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। शासन ने यह बदलाव प्रशासनिक सुव्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से किया है।

आईएएस रजत कुमार पहले से ही अन्य जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं, अब GAD विभाग के अतिरिक्त सचिव के रूप में भी वे भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *