Chhattisgarh | IAS कार्तिकेय गोयल बने छत्तीसगढ़ के जनगणना निदेशक, जाति जनगणना की कमान भी संभाली

Chhattisgarh | IAS Kartikeya Goyal became the Census Director of Chhattisgarh, also took charge of caste census
रायपुर, 08 अगस्त 2025। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी कार्तिकेय गोयल को छत्तीसगढ़ का डायरेक्टर जनगणना नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें जाति जनगणना की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
वर्ष 2010 बैच के अधिकारी कार्तिकेय गोयल वर्तमान में राज्य खाद्य संचालक के पद पर पदस्थ हैं। अब वे जनगणना और सामाजिक आंकड़ा संकलन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व करेंगे।
कार्तिकेय गोयल की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब जाति आधारित जनगणना को लेकर राज्य और केंद्र स्तर पर गंभीर तैयारी चल रही है। उनकी यह जिम्मेदारी आगामी महीनों में सामाजिक-आर्थिक नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।