January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | शिकार के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आकर शिकारी की मौत

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Hunter dies after getting electrocuted for hunting

रायगढ़। जंगलो में शिकार का खेल बदस्तूर जारी है। ग्रामीण अंचलों में वन विभाग की निष्क्रियता से जंगल मे वन्य जीव असुरक्षित है, आलम यह है कि लामीदरहा जंगल में आधीरात दंपति के साथ एक व्यक्ति जंगली सूअर का शिकार करने करेंट लगया था। उसी करेंट के चपेट में आ कर युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के मुताबिक सूरज किस्पोट्टा पिता रमेश किस्पोट्टा उम्र 21 साल निवासी ग्राम छोटे रेगड़ा थाना चक्रधर नगर रहवासी है।

सूरज ट्रेक्टर चालक है। जो गांव में ही रहने वाली शादीशुदा महिला को अपनी पत्नी बनाकर रखा था। वहीं, सोमवार को पत्नी से मारपीट झगड़ा लड़ाई करने के बाद उसे भी जंगल अपने एक मित्र गेन्दू मिंज के साथ लामीदरहा जंगल गया था। उस समय रात करीब 1 बज रहा था। तभी कुछ दूर जंगल के अंदर जाने पर जंगल के अंदर बिछाए गए करेंट की चपेट में सूरज आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना को देखकर बदहवास मृतक की पत्नी तथा उसका मित्र मौके से किसी तरह घर आए और घर के सदस्यों को घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को अवगत कराया गया। ऐसे में पुलिस टीम तथा गांव के सरपंच मनोज पटेल व स्थानीय लोग व मृतक के स्वजनों ने घटनास्थल गए और लाश को कब्जे में पीएम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल मृतक के मित्र गेन्दू मिंज को पुलिस ने हिरासत में ली हैं और पूरे प्रकरण पूछताछ कर रही हैं।

वर्जन –

मेरे द्वारा गांव वासियों को कई बार इस तरह के कृत्य से दूर रहने की समझाईश दी गई है। इस तरह के कृत्य से कोई भी बेकसूर की जान अपनी जान गवा सकता हैं। आज फंदा लगाने वाले कि जान गई है। पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दी गई।

मनोज पटेल, सरपंच ग्राम छोटे रेगड़ा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *