Chhattisgarh Housing Board | 26,400 PM housing units approved, first installment released to 25,580 beneficiaries
रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में वर्ष 2025-26 के लिए 26 हजार 400 आवासों के निर्माण को स्वीकृति मिली है। इनमें से 25 हजार 580 हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर पहली किस्त की राशि जारी की जा चुकी है।
कलेक्टर के निर्देश और CEO जिला पंचायत के मार्गदर्शन में सभी ग्राम पंचायतों में आवास चौपाल आयोजित की जा रही है। इन चौपालों में नवीन और अपूर्ण आवासों के हितग्राही, राजमिस्त्री, सामग्री सप्लायर, सरपंच-सचिव सहित संबंधित लोग शामिल हो रहे हैं।
आवास चौपाल: तकनीकी दिशा-निर्देश और जागरूकता पर फोकस
चौपाल में हितग्राहियों को मकान निर्माण की तकनीकी जानकारी, रूफटॉप रेन-वाटर हार्वेस्टिंग, सौर सुजला के तहत सौर पैनल लगाने के लाभ, सामग्री उपलब्धता और समयसीमा में निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिले में अब तक –
बलौदाबाजार : 56 पंचायत
भाटापारा : 34 पंचायत
कसडोल : 24 पंचायत
पलारी : 22 पंचायत
में आवास चौपाल आयोजित किए जा चुके हैं।
योजना पूरी तरह निःशुल्क, अनाधिकृत वसूली पर सख्त कार्रवाई
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतः निःशुल्क है। किसी भी स्तर पर कोई शुल्क, कमीशन या सुविधा राशि नहीं ली जाती। यदि कोई व्यक्ति किस्त दिलाने, आवास स्वीकृत कराने या किसी अन्य बहाने से पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत जनपद CEO, जिला पंचायत CEO या कलेक्टर कार्यालय में तुरंत दर्ज कराएं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
