February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, संगम स्नान के लिए जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत

Spread the love

Chhattisgarh | Horrific road accident in Prayagraj, 10 devotees from Chhattisgarh died while going for Sangam bath.

प्रयागराज। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुए इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार (14 फरवरी) की देर रात मेजा इलाके में हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार एक बस से टकरा गई।

आमने-सामने हुई टक्कर, बोलेरो के परखच्चे उड़ेप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। कुछ श्रद्धालु वाहन में ही फंस गए थे, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। किसी का हाथ टूटा था तो किसी का सिर फट गया था।

सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थेहादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

स्थानीय प्रशासन ने की राहत कार्य की पहलघटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह?

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार हो सकती है। बोलेरो और बस दोनों की गति अधिक थी, जिससे आमने-सामने की टक्कर हुई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

यह दुर्घटना फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन ने अपील की है कि यात्री लंबी दूरी तय करते समय सावधानी बरतें और गति सीमा का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *