February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | महाकुंभ यात्रा के दौरान भीषण हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, कई घायल

Spread the love

Chhattisgarh | Horrific accident during Maha Kumbh Yatra, 3 killed, many injured in bus-truck collision

पेंड्रा। रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। पेंड्रा के खैरझिठी वेंकटनगर में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर बस की टक्कर सड़क किनारे खड़े कोयला लदे ट्रेलर से हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से रात 11 बजे रवाना हुई यह बस सुबह करीब 5 बजे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंची, जहां एक चाय दुकान पर यात्रियों ने विश्राम किया। इसी दौरान बस का ड्राइवर बदला गया। नया चालक बस लेकर रवाना हुआ, लेकिन कुछ ही दूरी पर ज़ीरो बॉर्डर क्षेत्र में यह कोयले से भरे ट्रक से जा टकराई।

घायलों का इलाज जारी

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

यात्रियों में दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *