Chhattisgarh | Honoring the artists of Chhattisgarh
रायपुर। सामाजिक संस्था “द विस्तार फाउंडेशन” और “अनुप्रभा फाउंडेशन” के सामूहिक तत्वावधान से “ छत्तीसगढ़ कलाकार सम्मान” व “ विशिष्ट महिलाओं” के सम्मान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवा कलाकार जो कि विशिष्ट विधा व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य में संलग्न है उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 51 प्रतिभावान कलाकारों व महिलाओं का सम्मान किया गया। उन्हें संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि की भूमिका में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल, फ़िल्म निर्देशक आशीष गंजीर, छत्तीसगढ़ फ़िल्म अभिनेत्री एवम् समाज, संस्कृति सेविका रुना शर्मा डेंटिस्ट वोमिका उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में संस्था “द विस्तार फाउंडेशन” की संरक्षिका सुनीता पाठक, अध्यक्ष गजेंद्र साहू व अन्य सदस्यगण शामिल थे।

 
									 
			
 
			 
			