Chhattisgarh | 6 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा ..
1 min readChhattisgarh | Home Minister Amit Shah’s visit to Chhattisgarh on 6 February..
डोंगरगढ़। गृह मंत्री अमित शाह 6 फरवरी को डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी में आयोजित “प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव” में शामिल होंगे। यह महोत्सव आचार्य विद्यासागर जी की पुण्य तिथि पर आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में देशभर से श्रद्धालु और जैन समाज के लोग हिस्सा ले रहे हैं।
इससे पहले, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने आचार्य विद्यासागर जी के समाधि स्थल का दौरा किया, दर्शन किए और जैन मुनियों से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पवित्र स्थल छत्तीसगढ़ का गौरव है और यहां आने वाले लोग प्रेरणा पाएंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर 1 बजे चंद्रगिरी पहुंचेंगे।
यह छह दिवसीय महोत्सव जैन समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है, और इसमें आचार्य विद्यासागर जी के योगदान को सम्मानित किया जाएगा।