Chhattisgarh | कवर्धा के गन्ना किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला

Spread the love

Chhattisgarh | Historic decision for sugarcane farmers of Kawardha

रायपुर, 30 सितंबर 2025। कवर्धा जिले के गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना अब गैर-अंशधारी किसानों को भी सदस्यता देने जा रहा है। यह ऐतिहासिक फैसला किसानों की लंबे समय से चली मांग को ध्यान में रखकर लिया गया है।

फैसले की प्रमुख बातें

पिछले पेराई सत्र में गन्ना देने वाले गैर-अंशधारी किसानों को सदस्यता प्रदान की जाएगी।

आने वाले पेराई सीजन 2025-26 में जो किसान कारखाने की आवश्यकता अनुसार गन्ना आपूर्ति करेंगे, उन्हें भी अगले वर्ष सदस्यता दी जाएगी।

इससे सभी गन्ना किसानों को बराबरी का दर्जा मिलेगा और कारखाने की गन्ना आपूर्ति स्थिर और सुनिश्चित होगी।

कारखाने का परिचय

भोरमदेव शक्कर कारखाना 03 अप्रैल 2001 को पंजीकृत हुआ।

वर्तमान में इसकी क्षमता 3500 मैट्रिक टन प्रतिदिन है।

अब तक इसमें 23,476 अंशधारी सदस्य हैं, जिनमें से सालाना लगभग 12,500-13,000 किसान ही गन्ना आपूर्ति करते हैं।

पिछले वर्ष पर्याप्त गन्ना आपूर्ति न होने के कारण कारखाना समय से पहले बंद करना पड़ा।

किसानों और सहकारिता के लिए लाभ

कारखाना प्रबंधन ने कहा कि इस निर्णय से:

गन्ना आपूर्ति स्थिर होगी

किसानों का भरोसा मजबूत होगा

सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलेगी

किसानों ने इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया और इसे गन्ना उत्पादकों के लिए नया अध्याय बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *