Chhattisgarh | उप अभियंता परीक्षा में हाईटेक नकल कांड, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh | High-tech cheating case in sub-engineer exam, FIR lodged
रायपुर, 14 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में आयोजित उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बिलासपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरकंडा परीक्षा केंद्र (क्रमांक 1309) में एक परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए नकल करते पकड़ा गया है।
परीक्षार्थी कु. अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014), पिता कलेश्वर राम, परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाई गई। तलाशी लेने पर उसके अंतःवस्त्रों में छुपाए गए हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर बरामद किए गए।
पुलिस और परीक्षा मंडल की त्वरित कार्रवाई –
प्रशासन ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा कक्ष में ही नकल प्रकरण बनाया और सरकंडा थाना पुलिस को सूचित कर एफआईआर दर्ज करवाई गई। साथ ही परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद सहयोगी अनुराधा बाई के पास से वॉकी-टॉकी, ब्लूटूथ डिवाइस, टैबलेट और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
व्यवस्थित गैजेट गिरोह का संदेह –
यह पूरी योजना बेहद संगठित तरीके से तैयार की गई थी, जिसमें परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर दोनों जगहों से तकनीकी उपकरणों के जरिए नकल कराने की कोशिश की गई।
व्यापम और प्रशासन सख्त –
व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) और जिला प्रशासन ने इसे “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत गंभीर उल्लंघन माना है। परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।