Chhattisgarh | High Court appointed judges of CBI and Railway Court, CBI court headquarters in Raipur
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट और रेलवे कोर्ट में जजों की नियुक्ति कर दी है। कोर्ट ने दो अलग-अलग आदेश जारी करते हुए सुरेश टप्पो को सीबीआई स्पेशल कोर्ट का जज और मयंक सोनी को रेलवे कोर्ट का जज नियुक्त किया।
सीबीआई कोर्ट की विशेष जानकारी –
सीबीआई स्पेशल कोर्ट का मुख्यालय रायपुर में होगा। सुरेश टप्पो को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 और अन्य संबंधित मामलों की जांच और विचारण के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रेलवे कोर्ट की नियुक्ति और कार्यक्षेत्र –
मयंक सोनी रेलवे कोर्ट के जज होंगे और उनके कार्यक्षेत्र में बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव और कबीरधाम (कवर्धा) के अपराध शामिल होंगे। वे रेल संपत्ति अधिनियम 1966 और रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामलों की जांच और सुनवाई करेंगे।
हाई कोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया है कि दोनों न्यायाधीश अपने कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।