Chhattisgarh | High alert in Chhattisgarh after Delhi blast, two suspicious bags found at Bilaspur station…
रायपुर, 11 नवंबर 2025। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में आठ लोगों की मौत के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला, जहां रायपुर, बिलासपुर और अन्य जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
बिलासपुर स्टेशन पर मचा हड़कंप
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर RPF और पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्ध बैग बरामद किए। संदिग्ध वस्तु मिलने से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत दोनों बैगों को सील कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट आने तक स्टेशन परिसर में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है।
रायपुर और बिलासपुर में कड़ी निगरानी
राजधानी रायपुर और बिलासपुर में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, अस्पताल और बाजारों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों को पेट्रोलिंग तेज करने और संदिग्ध व्यक्तियों की तुरंत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश के सभी जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग शुरू की है, वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम तैनात
रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल टीम ने पूरे परिसर की जांच की। यात्रियों के बैग और लगेज की सख्त स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी CCTV कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
