February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन सेवा शुरू

Spread the love

Chhattisgarh | Helpline service started for class 10th and 12th students

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने हेल्पलाइन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह हेल्पलाइन 15 फरवरी से 27 मार्च तक संचालित होगी, जिसमें विषय विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और मंडल के अधिकारियों की टीम परीक्षा संबंधी समस्याओं और तनाव से निपटने में छात्रों की मदद करेगी।

हेल्पलाइन सेवा के माध्यम से मिलेगी सहायता

माशिम की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर शुरू की गई इस हेल्पलाइन सेवा से छात्र सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे तक टोल फ्री नंबर 1800-2334363 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

दो चरणों में संचालित होगी हेल्पलाइन

1. पहला चरण (15 फरवरी – 27 फरवरी)

इस दौरान अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञ छात्रों की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अलावा, मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षा तनाव व भय से जुड़ी समस्याओं के लिए परामर्श देंगे।

2. दूसरा चरण (28 फरवरी – 27 मार्च)

इस चरण में परीक्षा के दौरान भी विषय विशेषज्ञ और मंडल के अधिकारी विद्यार्थियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

रविवार को भी मिलेगी सुविधा

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह हेल्पलाइन रविवार को भी कार्यरत रहेगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस पहल से छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी और परीक्षा तनाव को कम किया जा सकेगा।

हेल्पलाइन नंबर : 1800-2334363

समय : सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *