April 25, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, 44 डिग्री पार, 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी

Spread the love

Chhattisgarh | Heat wave wreaks havoc in Chhattisgarh, temperature crosses 44 degrees, yellow alert issued for heat wave in 11 districts

रायपुर, 25 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तापमान ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और हालात ऐसे बन गए हैं कि लोग दोपहर में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, और साफ कर दिया है कि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

अगले तीन दिन नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। पश्चिमी हवाओं के कारण गर्मी का असर और तेज हो सकता है। इस स्थिति में प्रदेशवासियों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और रायगढ़ जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले दो दिनों तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों की तबीयत पर बुरा असर पड़ सकता है।

जिलों का हाल

दुर्ग:

गुरुवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला दुर्ग रहा, जहां तापमान 44.2°C दर्ज किया गया। रात का पारा भी 25.2°C रहा, जिससे गर्मी रात में भी कम नहीं हुई।

बिलासपुर:

यहां तापमान 43.7°C रहा। सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा और आमजन ने घर से बाहर निकलने से परहेज किया।

रायपुर:

राजधानी में दिन का तापमान 43.2°C, और रात का न्यूनतम तापमान 29.6°C रिकॉर्ड किया गया। मुख्य बाजारों में भीड़ कम दिखी और लोग ठंडी जगहों की तलाश में रहे।

गर्मी से जनजीवन पर प्रभाव

स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

कई निजी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है।

बिजली की खपत में बढ़ोतरी से ट्रिपिंग और लोडशेडिंग की समस्या भी सामने आ रही है।

अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

लू से बचाव के उपाय

दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर न निकलें।

हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनें।

भरपूर मात्रा में पानी, नींबू पानी, छाछ, ओआरएस का सेवन करें।

सिर ढकें, छाता या टोपी जरूर रखें।

बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों का विशेष ध्यान रखें।

तेज धूप में काम करने से बचें और छायादार जगहों में ठहरें।

प्रशासन सतर्क

राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को लू के हालात से निपटने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में विशेष काउंटर और इमरजेंसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना जरूरी है। गर्मी से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर नजर रखें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *