March 15, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप तेज, कई जिलों में लू जैसे हालात

Spread the love

Chhattisgarh | Heat wave intensifies in Chhattisgarh, heat wave like conditions in many districts

रायपुर, 15 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है। बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जैसे शहरों में लू जैसे हालात बनने लगे हैं।

हीटवेव का अलर्ट जारी, सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हीटवेव का असर रहेगा। शुक्रवार को राजनांदगांव सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बिलासपुर और रायपुर में भी पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।

अगले तीन दिन और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में तापमान और बढ़ेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी का असर मार्च में ही दिखने लगा है और आने वाले दिनों में लू का असर तेज होगा।

लू से बचाव के लिए सुझाव

जरूरी न हो तो दोपहर में घर से बाहर न निकलें

हल्के और ढीले कपड़े पहनें

पानी और ठंडे पेय पदार्थों का अधिक सेवन करें

बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखें

गर्मी का असर प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है और लोग राहत के लिए बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *