Chhattisgarh | स्वास्थ्य सेवाएं ठप, NHM हड़ताल पर सरकार की कड़ी कार्रवाई की तैयारी

Spread the love

Chhattisgarh | Health services halted, government preparing to take strict action on NHM strike

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16 हजार हड़ताली कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार (16 सितंबर) शाम तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है। तय समय सीमा के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटने वालों को एक महीने का नोटिस देकर बर्खास्त किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाएं ठप, मरीज परेशान

NHM के कर्मचारी 18 अगस्त से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। इस वजह से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार को खून से चिट्ठी भी लिखी थी।

सरकार का कदम और कर्मचारी संगठन का रुख

राज्य शासन ने हड़ताल के दौरान 10 में से 5 मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कर्मचारी सभी मांगों पर अड़े हुए हैं। हाल ही में सरकार ने NHM कर्मचारी संगठन के 25 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद हजारों कर्मचारियों ने अपने-अपने जिलों के सीएमओ को इस्तीफे सौंप दिए थे।

किन कर्मचारियों पर असर?

NHM के 16 हजार कर्मचारियों में सबसे ज्यादा एएनएम, स्टाफ नर्स और सीएचओ हैं। इनके अलावा 4 हजार से ज्यादा कर्मचारी मैनेजमेंट श्रेणी में और करीब 12 हजार सर्विस सेक्टर में कार्यरत हैं। हड़ताल के चलते शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर कम करने और टीकाकरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *