January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे परिवार को हाईवा ने मारी टक्कर, 3 की मौत, बच्ची की हालत नाजुक

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Haiwa hits a family returning from the house warming ceremony, 3 dead, girl’s condition critical

दुर्ग। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में स्थित ढौर गांव में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक ही परिवार के चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे थे।

गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौटते वक्‍त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राजेश साहू (32 वर्ष), उनकी बहन रानी साहू (28 वर्ष), और रानी की 12 वर्षीय भांजी, सभी एक ही बाइक पर सवार थे। वे कचांदुर में एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। लौटते समय, जैसे ही वे ग्राम ढौर के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें चपेट में ले लिया। इस घटना में राजेश, रानी और उनकी भांजी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में बच्ची बच गई दो साल की मासूम, हालत गंभीर

हादसे में केवल 2 वर्षीय एक बच्ची बच गई, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची की स्थिति नाजुक है, और उसकी जान को खतरा बना हुआ है।

हादसे के बाद भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

जामुल थाना पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त करते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे दुर्घटना के कारणों की गहन जांच करेंगे और दोषी ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *