January 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 10 साल से था अफेयर, एक झटके में छिनीं खुशियां, जवान की प्रेम कथा का दुखद अंत

1 min read
Spread the love

Had an affair for 10 years, happiness was snatched away in one stroke, sad end of young man’s love story

बीजापुर। बीजापुर में 10 सालों तक चली एक प्रेम कथा का दुखद अंत होना सबको खल रहा है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में माओवादियों से लोहा लेने वाले देश के हीरो CRPF के जवान विजय मरपल्ली की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी शादी बचपन की दोस्त के साथ 24 फरवरी को होने वाली थी। जवान अपनी शादी के कार्ड बांटने ही रिश्तेदारी में निकला था, लेकिन सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद दम तोड़ दिया।

CRPF की बस्तरिया बटालियन के बासागुड़ा कैम्प में पदस्थ जवान की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा हुआ है। कुछ दिनों पहले तक तक उसी घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के केसईगुड़ा नाम के गांव में रहने वाले सीआरपीएफ के 25 वर्षीय जवान विजय मरपल्ली की 24 फरवरी शादी होने वाली थी। फ़ोर्स से छुट्टी लेकर वह खुद रिश्तेदारों और परिचितों में अपनी शादी का कार्ड बांट रहे थे।

बीते 17 फरवरी को वे मद्देड़ गए थे। वहां से लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर गिर गई। भोपालपट्टनम में प्राथमिक इलाज के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। यहां से परिजन उन्हें तेलांगाना के एनमाकोंडा लेकर गए, जहां इलाज के दौरान बीते 19 फरवरी को विजय ने दम तोड़ दिया।

10 साल से अफेयर था, एक झटके में खुशियां छिनीं –

भाई विनोद मरपल्ली ने बताया कि तीन भाइयों में विजय मझला था। जिस लड़की से उसका पिछले 10 साल से अफेयर चल रहा था, उसी के साथ उसकी शादी 24 फरवरी को होनी थी। शादी से पहले बड़ी अनहोनी हो गई। विजय की होने वाली पत्नी और प्रेमिका रेश्मा यालम का बुरा हाल है। वह रोते हुए कहती है कि स्कूल के दिनों से ही दोनों को प्यार हो गया था। विजय ने मरपल्ली में अच्छा घर बनाने और अच्छी जिंदगी देने का वादा किया था। कई सपने दिखाए थे, लेकिन उसने वायदा तोड़ दिया और हरदम के लिए साथ छोड़ कर चला गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *