Chhattisgarh | जीएसटी रिफॉर्म्स से आर्थिक क्षेत्र में आए ऐतिहासिक बदलाव : मुख्यमंत्री

Spread the love

Chhattisgarh | GST reforms have brought about historic changes in the economic sector: Chief Minister

रायपुर, 28 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से सीधे आम जनता को राहत मिली है और 140 करोड़ देशवासियों के जीवन में खुशहाली आई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएसटी दरों में कटौती से आम घरों के किचन का बजट घटा है। गृहणियों ने उन्हें बताया कि अब दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। किसानों को भी इसका लाभ मिला है ट्रैक्टर के दाम 65 हजार से 1 लाख रुपये तक कम हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुधार न केवल महंगाई पर काबू पाने में मददगार है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में व्यापारियों की बड़ी भूमिका होगी। हाल ही में उन्होंने जापान और कोरिया में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जहां एशिया महाद्वीप के निवेशकों ने छत्तीसगढ़ में निवेश में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बनेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले पद्मश्री प्राप्त विभूतियों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया। सम्मानित होने वालों में श्री जॉन मार्टिन नेल्सन, डॉ. राधेश्याम बारले, श्रीमती उषा बारले, डॉ. पुखराज बाफना, श्रीमती फुलबासन बाई यादव, श्रीमती शमशाद बेगम, डॉ. भारती बंधु, श्री अनुज शर्मा, श्री मदन सिंह चौहान, सुश्री सबा अंजुम, श्री अजय कुमार मंडावी, श्री हेमचंद मांझी, श्री पंडी राम, श्री जागेश्वर यादव, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री राजेश चौहान और सुश्री नीता डुमरे शामिल रहे।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम “न भूतो न भविष्यति” है। उन्होंने कहा कि इससे जहां आम आदमी को ताकत मिली है, वहीं देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है।

कार्यक्रम में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, श्री अनुज शर्मा, श्री संपत अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *