Chhattisgarh | हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड में GST की दबिश, हड़कंप

Spread the love

Chhattisgarh | GST raid at Hariom Ingots and Power Limited, stir

भिलाई. भिलाई स्थित हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड में सोमवार को जीएसटी विभाग की टीम ने अचानक दबिश दी, जिससे कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक जीएसटी अधिकारियों की दो टीमें अलग-अलग गाड़ियों से कंपनी कार्यालय पहुंचीं और जांच शुरू की। यह कार्रवाई मंगलवार को भी जारी है।

वित्तीय दस्तावेजों की गहन जांच

कुल सात जीएसटी अधिकारी कंपनी दफ्तर पहुंचे और बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस समेत तमाम वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू की। रिकॉर्ड की मात्रा काफी अधिक होने के कारण जांच सोमवार को पूरी नहीं हो सकी और मंगलवार को भी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और संभावित अनियमितताओं से जुड़े बिंदुओं की पड़ताल कर रहे हैं।

जांच के दौरान कामकाज सामान्य

कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक जांच के दौरान फैक्ट्री और कार्यालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा। जीएसटी अधिकारियों ने किसी भी तरह से उत्पादन या कार्यालयीन कार्य बंद नहीं कराया। बताया जा रहा है कि कंपनी के मालिक फिलहाल बाहर हैं, लेकिन कर्मचारी जांच टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं और जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सात अफसर एक साथ पहुंचे, मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक सात अधिकारियों को एक साथ कंपनी के भीतर प्रवेश करते देख कर्मचारी घबरा गए। अफसर हाथों में दस्तावेज लेकर एक-एक कर अंदर पहुंचे और देर शाम तक टैक्स और अन्य रिकॉर्ड की छानबीन चलती रही। हर बिल और टैक्स से जुड़े कागजात की जांच की जा रही है।

फिलहाल जीएसटी विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कार्रवाई किस वजह से की गई और इसमें क्या अनियमितताएं सामने आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *