January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड मे आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश

1 min read
Spread the love

Grand entrance of Acharya Vishuddha Sagar Maharaj in Shri Digambar Jain Temple Malviya Road

रायपुर। श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मे आज आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज का भव्य मंगल गाजे बाजे के साथ प्रवेश हुआ विदित हो की श्री आचार्य विशुद्ध सागर महाराज का भव्य चातुर्मास 2022 सन्मति नगर जैन मंदिर फाफाडीह मे हुआ है।

इसी क्रम मे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का 7 दिवसीय भव्य मंगल प्रवेश श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड मे आज हुआ जिसमे आचार्य श्री का जगह जगह प्राकप्रकक्षालन के साथ भव्य स्वागत समाज के धर्मप्रेमी बंधु एवं अन्य अनुयायियों द्वारा किया गया।

आचार्य श्री आज दोपहर 3 बजे डी. डी. नगर जैन मंदिर सें ससंघ विहार कर गोल चौक सें डंगनिया, अश्वनी नगर, लाखे नगर, पुरानी बस्ती, सत्ती बाजार, सादर बाजार कोतवाली चौक होते हुए मालवीय रोड मंदिर( बड़े मंदिर ) पहुचे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज दिनांक 28.9.2022 सें 4.10.2022 तक 7 दिन श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड मे प्रवास करेंगे प्रतिदिन आचार्य श्री का मंगल प्रवचन सुबह 8 बजे कोतवाली चौक स्थित रंग मंदिर मे होगा तदुपरान्त समाज जन का भोजन/स्वल्पाहार महावीर भवन सदर बाजार मे रखा गया है।

आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी की प्रतिदिन की चर्या श्री दिगम्बर जैन मंदिर पंचायत ट्रस्ट (बड़े मंदिर ) मालवीय रोड मे संपन्न होंगी आज के भव्य मंगल प्रवेश मे मालवीय रोड मंदिर के ट्रस्ट्री गण अध्यक्ष संजय नायक सचिव राजेश रज्जन जैन कोषाध्यक्ष लोकेश जैन उपाध्यक्ष श्रेयश जैन बालू, विजय जैन सह सचिव नीरज जैन हर्षिल जैन कार्यकारणी सदस्य अजित जैन प्रणीत जैन राजीव जैन लविश जैन एवं समाज के धर्मप्रेमी बंधु बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *