Chhattisgarh: Governor summons Minister Kedar Kashyap, expresses displeasure over Raipur traffic
रायपुर, 8 नवंबर। राजधानी रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था और परिवहन सुविधा को लेकर आज एक अहम बैठक हुई। राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर जिले के प्रभारी और परिवहन मंत्री केदार कश्यप को राजभवन में तलब कर समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान राज्यपाल ने राजधानी की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था, दूरदराज़ से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की परिवहन समस्या, और संस्थागत वनों के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों और मंत्री को इन क्षेत्रों में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
राज्यपाल डेका ने कहा कि रायपुर में एम्स और नया रायपुर के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और परिजनों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जाए, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सुझाव दिया कि इसके लिए विशेष बस या शटल सेवा शुरू की जा सकती है।
इसके साथ ही राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आश्रमों और अन्य शासकीय भवनों के आसपास वृक्षारोपण को प्राथमिकता दी जाए। इससे न केवल वातावरण स्वच्छ रहेगा बल्कि नागरिकों में हरियाली के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ेगी।
बैठक में राज्यपाल ने परिवहन विभाग से रायपुर की ट्रैफिक योजना पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है और कहा कि अगली समीक्षा बैठक में ठोस प्रगति दिखाई देनी चाहिए।
