September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | सरकार हर स्थिति में किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदेगी, बोले सीएम ..

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Government will buy 20 quintals of paddy from farmers in every situation, said CM..

धमतरी। नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में रामायण महोत्सव में शामिल हुए और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के 9.61 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। सरकार हर स्थिति में किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चाहे किसानों की बात हो, श्रमिकों की बात हो, हम सभी के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव की पुण्यभूमि से माघी पुन्नी मेले की शुरूआत होती है। भगवान श्रीराम के चरण जहा- जहां पड़े हैं, उन स्थानों को विकसित करने की जिम्मेदारी हमने ली है। हमने इसकी शुरूआत माता कौशल्या की पुण्यभूमि से की है।

राम वन पथ गमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। राम राज्य में सबको सम्मान और अवसर मिलता था। भगवान श्रीराम की प्रेरणा से सबके सम्मान और सबको अवसर दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के पुण्यस्थलों को विकसित करने के साथ ही हम कृष्ण कुंज भी तैयार कर रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा लक्ष्मी ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, जितेंद्र शुक्ला प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, आनंद पवार,आईजी आरिफ शेख, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, एसपी प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे।

इन कार्याें का लोकार्पण –

भगवान श्रीराम की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, एक काटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वाटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, माड्यूलर शाप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवाल, साइट डव्हलपमेंट, गार्ड रूम का लोकार्पण निर्माण किया। श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वाल ( म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सुंदरीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर ), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केन्द्र सहित विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का गृहग्राम है मुकुंदपुर –

ग्राम मुकुंदपुर सिहावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्रवण मरकाम का गृहग्राम है, जहां मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्याें का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *