धुर नक्सल क्षेत्रों के विकास को गति देने शासकीय अमला पहुंचा कमारगुड़ा गांव, आदिवासी ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने की छत्तीसगढ़ शासन की तैयारी
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
सुकमा | दक्षिण बस्तर को जिला दंतेवाड़ा सुकमा को जोड़ने वाली जगरगुंडा मुख्य मार्ग जो सालों से बंद थी आज छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन की मेहनत से फिर से वर्षों बाद चालू हो सकी है| सुकमा व दंतेवाड़ा के जगरगुंडा के बॉर्डर इलाकों पर बसे गांव जो हमेशा विकास से अछूते रह रहे थे| उनमें विकास की लहर को दौड़ाने के लिए दंतेवाड़ा एसपी व सुकमा एसपी दंतेवाड़ा कलेक्टर व सुकमा साथ ही बस्तर रेंज आईजी पी सुंदर राज के साथ सीआरपीएफ आईजी समेत अनेक शासकीय कर्मचारी पहुंचे थे|
कमालगुड़ा गांव आदिवासी ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन व बस्तर पुलिस के तरफ से ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की गई व साथ ही दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव जो कि एक डॉक्टर भी हैं, उन्होंने बीमार ग्रामीणों का इलाज दवा दे करके किया|
अल्सर से पीड़ित महिला को देखने पहुंचे एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव
साथ ही जब उन्हें यह पता चला कि गांव में ही एक महिला जो कि गले के पास अल्सर होने के वजह से पीड़ित है बिना विलंब किए दुर्गम रास्ते से उस महिला के घर तक पैदल जा कर स्वयं उस महिला को देखें व उसे दवाई भी लगाई| उसकी स्थिति अति लाचार देख जवानों को उसे खाट पर उठाकर बैलाडीला अपोलो अस्पताल भर्ती कराने का निर्देश दिया| उनके परिवार जनों को अपने देखरेख में इलाज करवाने का आश्वासन दिया|
ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आईजी बस्तर ने भी एक दूसरे से रूबरू होकर के ग्रामीणों की परेशानियों को जाना और उसके निदान के लिए आश्वस्त किया| इस तरह छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल से बहुत जल्द धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की लहर दौड़ती दिखाई दे रही है|
आज ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बस्तर आईजी समेत सुकमा व दंतेवाड़ा एसपी व कलेक्टर समेत सभी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया व उनकी समस्याएं सुनी| उन्हें शासन की नीतियों के बारे में बताते हुए बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के लिए गांव में स्कूल व आंगनबाड़ी खुलवाने का भी आश्वासन दिया| यह मार्ग विगत 10 वर्षों से बंद था, जिसे सरकार ने सुरक्षा बलों की मदद से चालू करा दिया हैं| कमार गुड़ा के बाद आईजी बस्तर सफेद पूरा पुलिस महकमा बाइक द्वारा जगरगुंडा गये|