Chhattisgarh | 14,850 शिक्षकों की भर्ती को लेकर खुशखबरी, ज्वॉइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर, इस तारीख से जाना होगा ड्यूटी पर ..
1 min read
रायपुर । प्रदेश में 14,850 शिक्षकों की भर्ती को लेकर खुशखबरी है। 3,177 शिक्षकों के लिए शासन ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए है। वही, सभी के ज्वॉइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर भी कर दिया गया है।
1 मार्च से कर सकते है ज्वाइन –
सभी के ज्वॉइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर भी कर दिया गया है। गणित विषय से 510 लेक्चरर की ज्वॉइनिंग के लिए आदेश जारी किया गया है। 1 मार्च से अपनी-अपनी जगहों पर सभी शिक्षकों को ज्वॉइन करने के निर्देश है। लंबे समय से 14,850 शिक्षक अपनी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा –
बता दें स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी आश्वासन दिया था कि शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्दी पूरी होगी। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी के साथ न्याय करेगी।बता दें कि प्रदेश में 14,580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से लटकी हुई थी, प्रदेश भर से युवा लगातार इस भर्ती को पूरा करने की मांग कर रहे थे।