Chhattisgarh | छात्रों और पैरेंट्स के लिए सुनहरा मौका, 10 जनवरी को “अपना मुकाम पैदा कर” वर्कशॉप

Spread the love

Chhattisgarh | Golden opportunity for students and parents, “Create Your Own Place” workshop on January 10

रायपुर। छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए 10 जनवरी को रायपुर में एक खास मोटिवेशनल वर्कशॉप होने जा रही है। “अपना मुकाम पैदा कर” विषय पर यह एक दिवसीय कार्यशाला छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन द्वारा शहीद स्मारक भवन में आयोजित की जा रही है।

इस वर्कशॉप में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेटर सैयद सईद अहमद कुरआन और हदीस की रौशनी में छात्रों और अभिभावकों को सफलता का रास्ता दिखाएंगे। मकसद साफ है Dream, Believe और Achieve यानी सपने देखें, मेहनत पर भरोसा रखें और सफलता पाएं।

छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अकील अहमद ने बताया कि यह छात्रों और अभिभावकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां शिक्षा, तरबियत, लक्ष्य निर्धारण और जीवन में सही दिशा को लेकर व्यावहारिक मार्गदर्शन मिलेगा। फाउंडेशन ने प्रदेश के सभी स्कूल प्राचार्यों से अपील की है कि वे छात्रों को इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रेरित करें और उस दिन कोई महत्वपूर्ण शैक्षणिक गतिविधि न रखें।

इसके साथ ही मस्जिदों के मुतवल्ली और इमामों से भी नमाज़ के दौरान इस कार्यशाला की जानकारी देने की अपील की गई है।

इन विषयों पर मिलेगा मार्गदर्शन –

– पढ़ाई और तरबियत कैसे हो
– परीक्षाओं की तैयारी का सही तरीका
– लक्ष्य निर्धारण कैसे करें
– डर, दबाव और कन्फ्यूजन से कैसे बाहर निकलें
– अपने सपनों की पहचान और सफलता का रास्ता
– छात्रों के जीवन में अभिभावकों की भूमिका

कार्यशाला 10 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी। प्रतिभागियों के लिए लंच और स्नैक्स की व्यवस्था भी रहेगी। सीटें सीमित हैं, इसलिए इच्छुक छात्र और अभिभावक प्रमोशन पोस्टर पर दिए गए QR कोड स्कैन कर गूगल फॉर्म के जरिए पंजीयन करें। अधिक जानकारी या रजिस्ट्रेशन लिंक के लिए 8717866000 या 6266681551 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *