January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | युवतियों ने युवक की लात-घूंसे और थप्पड़ से की पिटाई, जानिए मामला

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Girls beat up young men with kicks, punches and slaps, know the matter

कोरबा। शहर के घंटाघर चौक स्थित ओपन थियेटर परिसर के चौपाटी में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ युवतियों ने एक युवक की लात-घूंसे, थप्पड़ से पिटाई कर दी। मेले में काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर बीच बचाव किया। भीड़ के बीच वीडियो में कैद यह घटना अब इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है।

वीडियो वायरल होने से थी नाराज –

घंटाघर चौक में इन दिनों खादी कपड़ों का मेला लगा है। मेला देखने के लिए बालको क्षेत्र की कुछ युवतियां पहुंची थी। कुछ दिन पहले युवतियां कनकी के शिव मंदिर में दर्शन करने गई थी। वहां एक युवक ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया था। इसके बाद से ही युवतियां भड़की हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित युवक को युवतियां ढूंढ रही थी।

इस बीच युवक मंगलवार की देर शाम ओपन थिएटर परिसर के मेले में युवक नजर आया। इसके बाद युवतियों ने युवक का कालर पकड़ कर लात-घूंसे, थप्पड़ से जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को युवतियों से छुड़ाया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *