January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 23 से 29 मार्च साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मना रहे नक्सलियों का उत्पात शुरू, बैनर पोस्टर लगाकर कही यह बात

1 min read
Spread the love

From 23 to 29 March, the riots of Naxalites celebrating anti-imperialist week started, said this by putting up banner posters

रायपुर। बस्तर में माओवादी 23 से 29 मार्च तक साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मना रहे हैं। सप्ताह के पहले दिन ही माओवादियों ने नारायणपुर जिले में उत्पात शुरू कर दिया है। नक्सलियों ने ओरछा ब्लॉक को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली पक्की सड़क को जगह-जगह से काट दिया और बैनर लगाए हैं, जिसमें साम्राज्यवाद विरोध सप्ताह मनाने की बात लिखी है।

क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की ओर से लगाए गए बैनर में नक्सलियों ने महिलाओं पर बढ़ रहे मनुवादी पितृ सत्तात्मक हमलों के खिलाफ संघर्ष तेज करने की बात कही है। लिखा है कि महिलाओं को चार दीवारों के अंदर ही कैद रखने कि हिदायत देने वाले मनुवाद शास्त्र को लात मारेंगे। महिलाओं को पुरुष का गुलाम समझने वाले मनुधर्म शास्त्र को दफना देंगे। इधर, बैनर लगाने की सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर पहुंच गए और बैनर को निकाल लिया गया है। फिलहाल अब तक गड्ढे वापस नहीं भरे गए हैं।

सड़क काटने से लोगों को हो रही परेशानी –

सड़क काटने की वजह से ओरछा से जिला मुख्यालय तक का मुख्यमार्ग बाधित हो गया है। ओरछा से नारायणपुर तक जाने वाली सभी यात्री बसें ओरछा में ही खड़ी हैं। साथ ही साप्ताहिक बाजार जाने व्यापारियों को भी दिक्कत हो रही है। लोगों में दहशत देखने को मिल रही है। इसके अलावा छोटे डोंगर में मावली माता मेला में भी इसका बड़ा असर पड़ा है। यहां दुकान लगाने व्यापारी नहीं पहुंच पा रहे हैं। मेला स्थल तक सवारी यात्री वाहनें नहीं चलने की वजह से लोग जंगल के रास्ते पैदल जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *