February 1, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, CGPSC के पूर्व चेयरमैन के साले का खुलासा

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Fraud worth crores in the name of jobs in Chhattisgarh, revealed by brother-in-law of former CGPSC chairman

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस गोरखधंधे में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। पुलिस रिमांड में आए देवेंद्र जोशी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

20 से अधिक बेरोजगारों से ठगी का खुलासा –

पुलिस जांच में सामने आया है कि देवेंद्र जोशी ने अपने रसूख का फायदा उठाकर अब तक 20 से अधिक बेरोजगारों और उनके परिजनों से भारी रकम ऐंठी। उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूले। इसके लिए उसने रेलवे और पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों से संपर्क बनाया और बड़े अधिकारियों के नामों का दुरुपयोग किया।

रेलवे कर्मचारी गिरफ्तार, गिरोह में कई बड़े नाम शामिल –

देवेंद्र जोशी के खुलासे के बाद पुलिस ने रेलवे कर्मचारी स्वप्निल दुबे को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि ठगी के इस खेल में रेलवे और पुलिस विभाग के दर्जनों कर्मचारी शामिल हैं।

रिश्तेदारों से भी डेढ़ करोड़ की ठगी –

देवेंद्र जोशी ने न सिर्फ बेरोजगारों से बल्कि अपने रिश्तेदारों से भी नौकरी लगाने का झांसा देकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए ठगे। जांच में यह भी पता चला कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से नजदीकी रिश्ते दिखाकर वह लोगों को झांसे में लेता था।

FIR दर्ज, पुलिस कर रही विस्तृत जांच –

इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि देवेंद्र जोशी के अन्य सहयोगियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *