Chhattisgarh | निवेश का झांसा देकर 60 लाख की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Chhattisgarh: Four people arrested for cheating people of Rs 60 lakh on the pretext of investment.

भिलाई। स्मृति नगर पुलिस ने निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुरुवार देर शाम सूर्या माल से चार आरोपितों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में महिलाएं भी शामिल हैं। शुरुआती जांच में अब तक लगभग 60 लाख रुपये की ठगी सामने आई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि वास्तविक राशि इससे अधिक हो सकती है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से लोगों को कम समय में मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर निवेश के नाम पर रकम जमा करा रहे थे। धीरे-धीरे निवेशकों की संख्या बढ़ती गई और लाखों रुपये आरोपितों के खातों में चले गए।

एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस सभी आरोपितों से कड़ी पूछताछ कर रही है। जांच में और कई लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपितों ने रुपये किस प्रकार निवेशकों से लिए और उन्हें कहां खर्च किया।

प्रदेश में शेयर ट्रेडिंग और निवेश के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन ऐसे मामलों को रोकने के लिए सतत प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों को सतर्क और समझदारी से निवेश करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *