Chhattisgarh Foundation Day | नवा रायपुर में विशेष दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन आज ..

Chhattisgarh Foundation Day Special lamp lighting program organized in Nava Raipur today..
रायपुर। नवा रायपुर का एकात्म पथ आज 11 हजार दीपों की रौशनी से जगमगाएगा। आज वहां सरकार की तरफ से दीप जाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
नवा रायपुर के एकात्म पथ पर यह दीप प्रज्वलन राज्य स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले सप्ताह सभी जिलों में भी 1 नवंबर को दीपक जलाने का निर्देश दिया है। नवा रायपुर में दीप प्रज्वलन का यह कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे होगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह ग्राम में है। नवा रायपुर में होने वाले दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम दोपहर बाद बगिया से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम का हेलीकाप्टर 3 बजे बगिया से उड़ान भरेगा और करीब साढ़े 4 बजे रायपुर पुलिस लाईन में लैंड करेगा।
पुलिस लाईन से मुख्यमंत्री सीधे सीएम हाउस पहुचंगे। वहां शाम 6 बजे नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पौन आठ बजे सीएम हाउस लौटेंगे।