Chhattisgarh | पूर्व विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर, दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

रायपुर | छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व विधायक और भाजपा नेता रोशनलाल अग्रवाल का सोमवार को निधन हो गया। बताया गया कि रोशनलाल अग्रवाल ने आज दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
बता दें कि रोशन लाल अग्रवाल रायगढ़ से विधायक थे। उन्होंने 2013 विधानसभा चुनाव में 20 हजार से अधिक मतों से अपने निकटत प्रतिद्वंदी को मात दी थी। रोशनलाल अग्रवाल का जन्म छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में 20 जून 1954 को हुआ। रोशनलाल ने गरीबी और संघर्ष बचपन से देखा है। जीवन में निरंतर कठोर परिश्रम करके उन्होंने अपनी आजीविका अर्जित की और सिद्धांत एवं अनुशासन के मार्ग पर चलते हुए जनता से जुडे प्रभावी मुद्दों को उठाकर लोगों के हित में कार्य किया। 1977 में पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ से एम कॉम की उपाधि प्राप्त की।