January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बेमेतरा में पूर्व विधायक पर हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की न्याय की मांग

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Former MLA attacked in Bemetara, Congress workers demand justice

बेमेतरा। बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा पर आज एक कार्यक्रम में जाने के दौरान जानलेवा हमला किया गया। यहहमला सरदा गांव में लोकार्पण और गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, जब कुछ असमाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी और उनपर हमला किया।

इस घटना के बाद, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता दलबल के साथ बेरला थाना पहुंचे और हमला करने वाले असमाजिक तत्वों कीगिरफ्तारी की मांग की। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता थाना परिसर में डटे हुए हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहेहैं।

भारी गहमागहमी के बाद, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायकआशीष छाबड़ा की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

इस घटना की निंदा करते हुए, कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह हमला लोकतंत्र के मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास है और ऐसीघटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *