January 4, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | बीएड सहायक शिक्षकों को पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दिया समर्थन

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Former CM Bhupesh Baghel supported B.Ed assistant teachers

रायपुर। राजधानी रायपुर में बीएड सहायक शिक्षकों का धरना 16वें दिन भी जारी है। वे नौकरी से निकाले जाने के आदेश को रद्द करने और समायोजन की मांग कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरना स्थल पहुंचे और शिक्षकों से मुलाकात कर उनका समर्थन किया।

शिक्षक मोर्चा ने दिया समर्थन, सरकार को लिखा पत्र –

धरने को समर्थन देते हुए शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर शिक्षकों की नौकरी सुरक्षित रखने की मांग की है। शिक्षक मोर्चा ने सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

बर्खास्तगी की आशंका से बढ़ा तनाव –

सूत्रों के मुताबिक, डीपीआई (डायरेक्टरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन) ने डीईओ कार्यालयों को शिक्षकों की बर्खास्तगी के आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बीजेपी दफ्तर पर हुआ था हंगामा –

1 जनवरी को सहायक शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाया। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर सरकारी कमेटी विचार करेगी।

प्रदर्शनकारी अडिग, ठोस आश्वासन की मांग –

धरने पर बैठे शिक्षक ठोस आश्वासन मिलने तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द उनके समायोजन और बर्खास्तगी आदेश को रद्द करने का ठोस निर्णय ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *