January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के लिए रवाना हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Former CM Bhupesh Baghel left for the Congress Screening Committee meeting in the national capital Delhi.

रायपुर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है। कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल आज पार्टी हाईकमान और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी, प्रदेश प्रभारी के साथ संभावित लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेंगी। इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज स्क्रीनिंग समिति की बैठक है और मैं समझता हूं कि ये स्क्रीनिंग समिति की आखिरी बैठक होगी। इसके बाद CEC में सारे नाम चले जाएंगे और बहुत जल्द उम्मीद है कि CEC में फैसला हो जाएगा।

बता दें कि इससे पहले 27 जनवरी को छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राजधानी में आयोजित की गई थी, जिसमें कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की मौजूदगी में 11 सीटों में छह सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। रायपुर सहित अन्य पांच सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल रखा गया है।

लोकसभावार इनके नामों की चर्चा

बस्तर- दीपक बैज, लखेश्वर बघेल।

राजनांदगांव- भूपेश बघेल, महेश चंद्रवंशी, ममता चंद्राकर, छन्नी साहू, भोलाराम साहू।

रायपुर- डा. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला, ,डिगेश्वरी वर्मा, चोवाराम वर्मा, रविंद्र चौबे।

कांकेर- वीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, शिशुपाल सिंह, फूलोदेवी नेताम, अनिला भेंड़िया।

महासमुंद- धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, राजेश तिवारी, गुरमुख सिंह होरा, देवेंद्र बहादुर सिंह, उमेश साहू।

दुर्ग- राजेन्द्र साहू, प्रतिमा चंद्राकर, ताम्रध्वज साहू, नीता लोधी

कोरबा- ज्योत्सना महंत, चरणदास महंत, जयसिंह अग्रवाल

सरगुजा- शशि सिंह, अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम

रायगढ़- रामनाथ सिदार, श्रवण सिदार, लालजीत सिंह राठिया, रानी जयमाला सिंह, अमरजीत भगत।

जांजगीर-चांपा-डा मेनका, जयमाला सिंह, पीआर खूटे, शिव डहरिया, रमेश पैगवार, राइसकिंग खुटे, डा. शिव कुमार डहरिया।

बिलासपुर- टीएस सिंहदेव, संतोष कौशिक, शैलेश पांडे, रामचरण यादव, रामशरण यादव, राजेंद्र शुक्ला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *