February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान, सरकार पर साधा निशाना

Spread the love

Chhattisgarh | Former Chief Minister Bhupesh Baghel voted, targeted the government

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन के कुरूदडीह पहुंचकर सपरिवार मतदान किया। इस चरण में दुर्ग के पाटन ब्लॉक की 108 ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। कुल 294 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली।

भूपेश बघेल का सरकार पर हमला

मतदान के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी सरकार के अहंकार का परिणाम थी। लेकिन अदालत ने न्याय करते हुए उन्हें जमानत दी, और आने वाले समय में वे बाइज्जत बरी होंगे।”

CBI जांच और शासन की भूमिका पर सवाल

भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि जैतखंभ को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रचा गया, लेकिन CBI जांच की मांग के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि “बलौदाबाजार के एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय जलने की जिम्मेदारी राज्य सरकार और गृह मंत्री की है।”

86 गिरफ्तार, 43 पहले ही छूटे, अब देवेंद्र यादव भी बाहर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में 86 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 43 लोग पहले ही रिहा हो चुके थे और अब देवेंद्र यादव भी जेल से बाहर आ गए हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “लोगों को महीनों तक जेल में रखा गया, सरकार को जो अधिकार मिला है, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।”

मतदान शांतिपूर्ण, मतगणना पर निगाहें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब सभी की नजरें मतगणना और नतीजों पर टिकी हैं, जिससे पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *