Chhattisgarh | IBC24 पत्रकार से अभद्र व्यवहार पर वनक्षेत्रपाल नरेश देवनाग का तबादला, जांच के आदेश जारी
1 min readChhattisgarh | Forest ranger Naresh Devnag transferred for indecent behavior with IBC24 journalist, order for investigation issued
नवा रायपुर। IBC24 न्यूज चैनल के संवाददाता संदीप शुक्ला के साथ अभद्र व्यवहार मामले में सीतानदी टाइगर रिजर्व, गरियाबंद के वनक्षेत्रपाल नरेश चन्द्र देवनाग पर कार्रवाई की गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और नरेश चन्द्र देवनाग को सीतानदी परिक्षेत्र से हटाकर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, धमतरी वनमंडल के पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ कर दिया है।
IBC24 में प्रसारित समाचार के अनुसार, वनक्षेत्रपाल नरेश चन्द्र देवनाग ने संवाददाता संदीप शुक्ला के साथ अशोभनीय व्यवहार किया, जो कि छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 का उल्लंघन है। नियम के अनुसार, किसी भी शासकीय सेवक को ऐसा कृत्य नहीं करना चाहिए, जो सेवा की गरिमा को ठेस पहुंचाए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उपनिदेशक, उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व को 7 दिनों के भीतर तथ्यात्मक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वनक्षेत्रपाल नरेश चन्द्र देवनाग का तत्काल तबादला कर दिया गया है।
वन बल प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि किसी भी शासकीय सेवक का ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।