February 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | वन मंत्री अकबर ने पांच विपत्तिग्रस्त परिवारों को 20 लाख रूपए का चेक वितरित किया

Spread the love

Chhattisgarh | Forest Minister Akbar distributed a check of Rs 20 lakh to five distressed families

रायपुर। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा विधायक कवर्धा मोहम्मद अकबर ने अपने कबीरधाम जिले में प्रवास के दौरान पांच विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए कुल 20 लाख रूपए के चेक का वितरण किया।

मंत्री अकबर द्वारा इनमें आरबीसी-6-4 के तहत विकासखंड बोड़ला के ग्राम जीताटोला के कचरा बाई, ग्राम धनडबरा के गुनती बैगा, ग्राम थुहापानी के सरजु तथा ग्राम मानिकपुर के परदेशी और ग्राम गंडईखुर्द के जेठिया बाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी-6-4) के तहत 4-4 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं। चेक वितरण करते समय मंत्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *