Chhattisgarh: Fire breaks out at aluminium factory, fire brigade’s prompt action averts major tragedy
दुर्ग। जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम पुनेइडीह में स्थित अनुभव एल्युमिनियम वर्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 3 बजे की है। आग फैक्ट्री के अंदर मौजूद मशीनरी और एल्युमिनियम पाउडर में तेजी से फैल गई, जिससे हालात गंभीर हो सकते थे।
सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग फैक्ट्री के अन्य हिस्सों और आसपास की बस्तियों तक नहीं पहुंच पाई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
फैक्ट्री में लगी आग से मशीनरी और सामग्री को नुकसान हुआ है, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर इसे अज्ञात कारणों से लगी आग माना जा रहा है।
पाटन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि दिवाली के बाद जिले में आग लगने की यह तीसरी घटना है।
