January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 17 सितंबर नही अब इस तारीख़ को ईद मिलाद उन नबी की छुट्टी

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | Finance Minister bluntly told the ministers to increase the pace of expenditure if the budget amount is less.

रायपुर। राज्य सरकार ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 16 सितंबर को छुट्टी का आदेश दिया है। इससेपहले मिलाद उन नबी को लेकर पहले 17 सितंबर को छुट्टी दी गयी थी, लेकिन अब 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश को निरस्तकरते हुए 16 सितंबर को छुट्टी घोषित की गयी है।

छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) कोईदमिलाद’ (मिलादउननबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशीऔर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व मेंईदमिलादपर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *