January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के 3 आईपीएस अफसरों को मिला FICCI अवार्ड

1 min read
Spread the love

Chhattisgarh | FICCI Award to 3 IPS officers of Chhattisgarh

रायपुर। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) की ओर से एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, एसपी कोरबा संतोष सिंह व डीआईजी सीआईडी हिमानी खन्ना को स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नवाचार के जरिए अपने कार्यों से छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने वाले इन पुलिस अधिकारियों को दिल्ली में हुए समारोह में प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया गया।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों द्वारा नवाचार के जरिए किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को प्रतिवर्ष स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स प्रदान करता है। इस बार अवॉर्ड्स के गठित ज्यूरी में पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई और बीएसएफ व यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह सहित देश भर के कई प्रमुख अधिकारी शामिल थे।

फिक्की ने इस वर्ष स्मार्ट पुलिसिंग के लिए देशभर से चुने कुल 29 श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों-पुलिस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन पुलिस अधिकारियों शामिल किया गया। इनमें रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को बिलासपुर पदस्थापना के दौरान चलाए गए साइबर मितान अभियान के लिए अवॉर्ड प्रदान किया गया।

इसी तरह संतोष सिंह को रायगढ़ पदस्थापना के दौरान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए चलाए गए संवेदना अभियान और हिमानी खन्ना को वृद्धजन सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए समर्पण अभियान की वजह से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

‘साइबर मितान’ के जरिए फैलाई जागरुकता –

प्रशांत अग्रवाल को यह अवॉर्ड उनकी बिलासपुर पदस्थापना के दौरान साइबर जागरूकता में किए गए बेहतर कार्य के लिए दिया गया है। साइबर अपराध के संबध में लोगों को जागरूक करने उन्होंने सितंबर 2020 में एक वृहद जागरुकता अभियान ‘साइबर मितान’ चलाया था। इस अभियान में बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में बिलासपुर जिले के सक्रिय वॉलनटियर्स ने भी लोगों को जागरूक किया था।

लोगों के घर तक जाकर साइबर अपराध से बचने उपयोगी टिप्स दिए गए थे। 10 लाख से अधिक पॉपलेट्स बांटे गए थे। साइबर अपराध से बचने का संदेश देती 12 शॉर्ट मूवीज भी बनाई गईं थी। अभियान के अंतिम दिन 6 लाख से भी अधिक लोगों ने साइबर अपराध के संबंध में जागरूक रहने और अन्य को जागरूक करने संकल्प पत्र भरा था। एक ही दिन सबसे अधिक संकल्प पत्र भरने और सबसे बड़े साइबर जागरुकता अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर भी दर्ज़ किया गया था।

इस अवॉर्ड से सम्मानित होने पर प्रशांत अग्रवाल ने बिलासपुर पुलिस की पूरी टीम को बधाई देते हुए राज्य शासन, वरिष्ठ अधिकारियों, बिलासपुर पुलिस की टीम, सहयोगी वॉलेंटियर्स एवं मीडिया के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। अवॉर्ड सेरेमनी में प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी पूर्व डीजी प्रकाश सिंह, पूर्व केन्द्रीय गृह सचिव जीके पिल्लै, FICCI के डायरेक्टर जनरल अरुण चावला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *