छत्तीसगढ़ किसान आत्महत्या | गृह मंत्री ने त्वरित जांच के दिए निर्देश, मृतक ने सुसाइड नोट में बताई इस बड़े कदम के पीछे की वजह, न्याय मांग रही जनता..!
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया। वही, इस पूरे मामले में सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। मृतक मंचादूर गांव निवासी दुर्गेश निषाद ने सुसाइड नोट में लिखा कि फसल खराब होने की वजह से वह आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है।
इस पूरे मामले में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। वही, किसान के खुदकुशी करने के मामले में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। हम किसान के परिजनों से मिलने जाएंगे।
विदित हो कि अब इस मामले पर सियासत उठने लगी है, जहां भाजपा कांग्रेस के वादों पर सवाल उठा रही है। वही, कांग्रेस सरकार ने त्वरित जांच के निर्देश देकर यह साफ कर दिया है कि वह किसानों के साथ खड़ी है। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर छत्तीसगढ़ के किसान को इंसाफ कैसे और कब मिलता है? या फिर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर केवल आरोप-प्रत्यारोप ही करते नजर आएंगी।