छत्तीसगढ़ किसान नाराज | CONGRESS ने की सोशल मीडिया में #स्पीक फॉर फार्मर कैंपेन की शुरूआत, CM बघेल व PCC चीफ मोहन मरकाम हुए शामिल
1 min read
रायपुर । मोदी सरकार की कृषि बिल का देश के अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ-साथ कांग्रेस भी विरोध कर रही है। इसी क्रम में अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया में #स्पीक फॉर फार्मर कैंपेन की शुरूआत की है।
इस कैंपेन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कैंपेन में शामिल हुए। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार तीन काला कानून वापस ले। एमएसपी का प्रावधान तय किया जाए और मंडी व्यवस्था खत्म न की जाए। कांग्रेस का कहना है कि लोस में तीन काले कृषि कानून पास हुए। पहला राष्ट्र-एक बाजार तो ऐसे में एक दाम क्यों नहीं। एक दाम की बात करें तो हम विरोध नहीं करेंगे।