Chhattisgarh | परिवार बना बिटिया का काल, एक और मानव तस्करी का खुलासा, कानपुर में मिली पीड़ित युवती
1 min read
जशपुर। जिले में मानव तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है। जशपुर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर से पीड़ित युवती को बरामद किया है। मामले में 4 आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गई है।
जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है जहां इसी साल 13 मार्च को थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी मौसी की बेटी को तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम सर्करा निवासी चांदनी बाई 26 जनवरी से सप्ताह भर पहले अच्छे काम एवं अच्छा पैसा मिलने का लालच दे रही थी। जिसके बहकावे में आकर 26 जनवरी को युवती बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। जिसकी पतासाजी करते हुए परिजन चांदनी बाई के घर पहुंचे तो जानकारी मिली कि चांदनी उत्तर प्रदेश के कानपुर चली गई है। इसके करीब तीन-चार दिन के बाद युवती द्वारा प्रार्थी को फोन कर बताया कि वह चांदनी बाई के साथ कानपुर आ गई है और चांदनी ने उसे दूसरे घर में छोड़ दिया है जहां के लोग उसे बाहर निकलने नहीं देते हैं और कहते हैं कि उसे पैसे देकर खरीदा हैं। मामले में थाना तपकरा में धारा 365,370 कायम कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने जब साइबर सेल की मदद से पीड़िता का लोकेश ट्रेक किया तो कानपुर जिले के शिवराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सदिकामऊ में पीड़िता के होने की पुष्टि हुई। इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस की टीम ने पीड़िता को बरामद कर आरोपित रवि दीक्षित, उसके बड़े भाई अमित दीक्षित, विशाल दुबे और चांदनी बाई के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपितों ने मिल कर उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी रचाई थी और शादी से पहले और उसके बाद, रवि दीक्षित उसका दैहिक शोषण कर रहा था। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी 26 नवंबर को जेल भेज दिया गया है।