Chhattisgarh | आबकारी अधिकारी ने जज के सामने खोला ED का सच, आबकारी से जुड़े मामले पर खुलकर रखी बात…

Spread the love

 

Chhattisgarh | Excise officer opened the truth of ED in front of the judge, spoke openly on the matter related to excise…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की तानाशाही कार्यवाही का घिनौना सच सामने आया है. आबकारी अधिकारी एपी त्रिपाठी ने स्पेशल कोर्ट में जज के सामने आबकारी विभाग से जुड़े मामले की सच्चाई का खुलासा किया.

आबकारी अधिकारी ने जज के सामने कहा कि ED ने उनकी पत्नी और स्वयं उन्हें टाइम-बेटाईम प्रताड़ित किया. बेरहम ED ने उनकी पत्नी यानी एक महिला तक को नहीं बख्शा. ED ने उन्हें रात 3 बजे तक बिठाकर रखा, यही नहीं ED ने समय तक का कोई मोल नहीं रखा.

आगे उन्होंने कहा कि ED ने उनकी पत्नी को डरा-धमकाकर दबाव बनाते हुए हस्ताक्षर करने के लिए कहा. ED की गुंडागर्दी यहीं नहीं रूकी उन्होंने उनके सामने बहुत लोगों के साथ मारपीट की और अगला नंबर उनका होगा यह कहकर धमकी भी दी.

इसी के साथ उन्हें हर बात पर अरेस्ट वारंट की धमकी दी जाती थी. इसके अलावा बयान लेते वक्त उन्हें 24 घंटे बैठाया गया, रात 3 रात बजे जब उनकी आँखों के सामने धुंधला सा छा गया या यूं कहें कि जब वे मूरछित अवस्था में आ गए थे तब उन्हें टार्चर कर जबरिया उनसे हस्ताक्षर कराया गया.

ED की इस निर्मम कार्यवाही से उनके पूरे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है, लगातार मिल रही धमकियों से परिवार के सभी लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि ED ने मुझ पर जबरदस्ती कुछ लोगों के नाम लेने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि दो गुटों की पॉलिटिकल लड़ाई में उन्हें शिकार बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *