Chhattisgarh | हर जरूरतमंद के सिर पर हो छत! छत्तीसगढ़ में 670 करोड़ की आवासीय योजनाओं का शिलान्यास, 8 को मिली अनुकंपा नियुक्ति

Chhattisgarh | Every needy person should have a roof over his head! Foundation stone of housing schemes worth 670 crores laid in Chhattisgarh, 8 got compassionate appointment
रायपुर, 12 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने 670 करोड़ रुपए से अधिक की 10 बड़ी आवासीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही 8 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “हर जरूरतमंद को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना हमारी सरकार का संकल्प है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ राज्य स्तर पर भी बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि शपथ लेने के दूसरे दिन ही उनकी सरकार ने 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी थी, और अब तक 14 लाख आवास केंद्र से मंजूर हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार से जल्द ही 3.5 लाख नए आवास और मिलने वाले हैं, जिसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।
क्या बोले मंच से अन्य नेता?
उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि श्री अनुराग सिंहदेव को विपरीत परिस्थितियों में काम करने का अनुभव है, जिससे हाउसिंग बोर्ड को मजबूती मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान और मजदूर के लिए समर्पित है और हाउसिंग बोर्ड इसके विस्तार का बड़ा माध्यम बनेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने बताया कि सरकार ने 40 अधूरी योजनाओं के पुनर्निर्माण का निर्णय लिया है और वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू कर हितग्राहियों को बड़ी राहत दी है।
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास:
लोकार्पण (2 परियोजनाएं, लागत: ₹43.03 करोड़):
मुरमुंदा, जिला दुर्ग: 226 भवन और 10 एकड़ भूमि विकास
कोतापाल, जिला बीजापुर: 183 भवन और 5.73 एकड़ भूमि विकास
शिलान्यास (8 परियोजनाएं, लागत: ₹626.81 करोड़):
पथर्रा (गरियाबंद): 363 भवन
भूरकोनी (रायपुर): 345 भवन
सेक्टर-12 नया रायपुर: 1052 भवन
पुलगांव (दुर्ग): 277 भवन
खरतुली (धमतरी): 182 भवन
कोकड़ापारा (बीजापुर): 183 भवन
बंधी (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही): 135 भवन
कुलीपोटा (जांजगीर-चांपा): 61 भवन
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, सांसद संतोष पांडेय, विधायक मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, आयुक्त कुंदन कुमार, तथा प्रेस, अधिकारी और नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।