Chhattisgarh | हत्या के 2 दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली, झंडाघाट में मिली युवती की लाश, शव पहचान पाना मुश्किल
1 min read
पत्थलगांव । कटनी गुमला NH का झंडाघाट में मंगलवार को अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद पुलिस की जांच टीम दूसरे दिन भी शव की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक ने आज पत्थलगांव थाना क्षेत्र में घटित इस घटना में स्वतः स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे, बालाजी राव ने यंहा पहुंच कर सभी पहलुओं पर जांच को तेज करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि इसके पहले भी झंडाघाट में ही एक अज्ञात युवती की हत्या कर उसका चेहरा जला दिया गया था। इसके पहले वाले मामले में भी मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाने पत्थलगांव पुलिस को असफलता हाथ लगी थी। आज तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुची हवा में हाथ पांव मार कर फाईल् बन्द अलमारी में शोभा बढ़ा रही हैं।
पुलिस का कहना है कि इस बार झंडाघाट मे मृतक युवती के गले में गमछा मिला है, जिससे गला घोंट कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा चेहरे पर चोट के निशान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाने से यह मामला और जटिल बन गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवती की हत्या करने का स्थल अन्यत्र प्रतित हो रहा है। इस मामले में पड़ोसी राज्य ओड़िसा और झारखंड में भी गुमशुदा मामलों को खंगालने का काम तेज कर दिया गया है। पत्थलगांव थाना अन्तर्गत झंडाघाट में मुख्य सड़क के किनारे कल अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद पत्थलगांव पुलिस की टीम आसपास बारीकी से सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं लग पाया है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम की भी मदद ली है। पुलिस की टीम मृतिका को फोटो लेकर आसपास के गांवो से पहचान कराने का प्रयास में भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है।